Friday, March 12, 2010

तीर्थ स्थल के पंडित और guides की लूटपाट

आप अक्सर मंदिरों में जाते हैं, वो चाहे केदारनाथ हो या बद्रीनाथ, विन्ध्याचल या बोध गया , हर मंदिर में क्या आप को भी कभी वहां के स्थानीय ब्राहमण आपको भी हैरान किये हैं , जी हाँ ये है हमारा अन्दर का सच की लगभग हर मंदिर पर बैठे हुए हुए तथाकथित पुजारी जो कभी हमारा जिले के आधार पर बटवारा करते हैं कभी जाति के आधार पर कुल मिला कर ये अनुष्ठान करवा लो या वो दान दे दो के नाम पर हमें चैन से दर्शन नहीं करने देते हैं , शायद आको पता न हो की जब ऐसा कोई पुजारी हमसे ,आपसे किसी मंदिर पर दान इत्यादि करवाता है तो हर १०० रुपये में से हमारे जाने के बाद उस पंडित को ८५ रुपये का भुगतान कर दिया जाता है यानि आप ने तो पैसा दिया था गरीबों या विधवाओं या असहायों के कल्याण हेतु लेकिन पैसा पहुँच जाता है पंडित जी के कल्याण में । जी हाँ ये सच है और उस पर से ये लोग आपको घर तक भी नहीं छोड़ते यानि अगर आप अपने घर का पता लिखवा आये तो ये आप के घर तक भी पहुँच जाते हैं हालाँकि इनमे कुछ नेक भी होते हैं लेकिन वो जो भी नेकी करते हैं उसके पीछे कारण घुमा फिरा कर वसूली करना ही होता है । सो अगर आप को भी ऐसे ही किसी मंदिर या धार्मिक स्थल पर हैरान परेशान किया गया है तो आइये बात करते हैं और दिखाइए अपने सारे साथियों की क्या हो रहा है शायद हम और आप मिल कर कुछ परिवर्तन ला सकें । मुझे आपके कमेंट्स और इ- मेल का इंतज़ार है .
तीर्थ स्थल के पंडित और guides की लूटपाटSocialTwist Tell-a-Friend